Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः स्कूल बस ने छह महिलाओं को कुचला, एक की मौत, परिजनों में कोहराम

उत्तराखंडः स्कूल बस ने छह महिलाओं को कुचला, एक की मौत, परिजनों में कोहराम

By HO BUREAU 

Updated Date

accident

रुद्रपुर/ उधम सिंह नगर। रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर एलाइंस कॉलोनी के सामने अनियंत्रित स्कूल बस ने बुधवार को सड़क किनारे खड़ी ऑटो का इंतजार कर रही महिलाओं को टक्कर मार दी। जिससे  एक की मौत हो गई, जबकि 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई।

पढ़ें :- उत्तराखंडः बंद मकान में चोर देख मकान मालिक ने मोबाइल में देखा लाइव तो भेज दी पुलिस, लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

कोतवाली पुलिस ने चालक और बस को कब्जे में लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। रुद्रपुर के सेंट मैरी स्कूल की बस रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच हाइवे के किनारे खड़ी महिलाओं को अनियंत्रित बस ने कुचल दिया जिससे मौके पर कनटोप की रहने वाली मीनू मिस्त्री पत्नी बबलू मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि आनंदखेड़ा निवासी पारुल विश्वास, दिनेशपुर की रहने वाली तानिया और सोढ़ी कॉलोनी की कविता सहित दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Advertisement