Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइचः आमने -सामने की टक्कर से स्कॉर्पियो और बाइक में लगी आग, दो की जिंदा जलकर मौत

बहराइचः आमने -सामने की टक्कर से स्कॉर्पियो और बाइक में लगी आग, दो की जिंदा जलकर मौत

By Rajni 

Updated Date

बहराइच

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

नानपारा-रुपईडीहा मार्ग पर हाडा बसहरी गांव के पास गुरुवार दोपहर स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने तेज भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही स्कॉर्पियो और बाइक में आग लग गई, जिससे बाइक सवार तीनों युवक जिंदा जल गए। दो युवकों की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया।

डाक्टरों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी पंकज (26), शिवम (25) और सत्यम (24) तीनों दोस्त थे।

गोंडा रोड स्थित विनायक रिसोर्ट के पीछे निवास करने वाले पंकज अपने मित्र सत्यम और शिवम के साथ एक बाइक से गुरुवार को रूपईडीहा के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
Advertisement