Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः एसडीआरएफ ने शिवनाथ नदी में गिरी कार निकाली, चार शव वरामद

छत्तीसगढ़ः एसडीआरएफ ने शिवनाथ नदी में गिरी कार निकाली, चार शव वरामद

By Rakesh 

Updated Date

दुर्ग। शिवनाथ नदी के पुराने पुल से मंगलवार देर रात गिरी गाड़ी को एसडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है। जिसमें से एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पढ़ें :- हरियाणाः गुरुग्राम में दिखा गाड़ी की तेज रफ्तार का क़हर, एक किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटा

एसडीआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 2:00 बजे एक कार नदी के पुराने पुल से गिर गई थी। जिसकी जानकारी उन्हें मिली तो तत्काल एसडीआरएफ की टीम सुबह होते ही नदी में पहुंची और सर्चिंग शुरू की। जिसके बाद पता चला कि एक कार नदी में गिरी हुई है।

बताया कि दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाल लिया गया। जिसमें से पुरुष एवं बच्चों की पहचान हो गई है जबकि महिला की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला की शिनाख्त का प्रयास जारी है। मृत व्यक्ति का नाम ललित साहू (35) पुत्र हरी चंद साहू है।

Advertisement