Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः सेल्फी ने ले ली दो किशोरों की जान, शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर चिथड़े उड़े

उत्तराखंडः सेल्फी ने ले ली दो किशोरों की जान, शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर चिथड़े उड़े

By Rajni 

Updated Date

लक्सर उत्तराखंड के लक्सर के डोसनी रेलवे स्टेशन के पास गार्डर युक्त रेलवे पुल पर सेल्फी लेने के शौक में दो किशोरों की शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें :- उत्तराखंडः कटापत्थर नदी में नहाने गए युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

लकसर के मौहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी 16 वर्षीय सिद्धार्थ सैनी और 17 वर्षीय शिवम सैनी रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दोनों किशोर देहरादून से नई दिल्ली जा रही तेज रफ्तार शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर कट गए। दोनों किशोरों के चिथड़े उड़ गए।

मामले की सूचना मिलते ही GRP थानाध्यक्ष ममता गोला और RPF के कंपनी कमांडर सहित कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। GRP थानाध्यक्ष ममता गोला के मुताबिक मृतकों द्वारा रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन के जरिए सेल्फी ली जा रही थी।

Advertisement