Happy Birthday Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस एक्टर कहलाने वाले शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख खान के फैन्स के लिए 2 नवंबर किसी त्योहार से कम नहीं होता है और फैन्स एक शाम पहले से ही अभिनेता के घर मन्नत के सामने, किंग खान की एक झलक के लिए जमा होने लगते हैं. बीते करीब 2 सालों से कोविड के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था, ऐसे में इस बार फैन्स के लिए और भी ज्यादा जोश था. वहीं शाहरुख ने इस बार फैन्स की मन्नत पूरी की और देर रात करीब 12 बजे फैन्स के सामने आए और सभी पर खूब प्यार लुटाया.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
आर्मी में जाना चाहते थे शाहरुख खान
सुपरस्टार शाहरुख खान आज दुनिया भर में अपने रोमांस के लिए जाने जाते हैं. एक ऐसा दौर था जब शाहरुख खान की फीमेल फॉलोइंग पूरी दुनिया के सितारों में सबसे ज्यादा थी. फौजी टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान जल्द ही अभिनय की दुनिया का चमकता सितारा बन गए. लेकिन शाहरुख खान कभी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे. शाहरुख खान आर्मी में जाने का सपना सजाए थे. पुराने इंटरव्यू में शाहरुख कई दफा इसका जिक्र कर चुके हैं.
बालों के कारण नहीं ज्वाइन किया आर्मी स्कूल
शाहरुख खान ने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया कि वे आर्मी में जाना चाहते थे. इसके लिए काफी दिलचस्पी भी थी. कोलकाता में सैनिक स्कूल के बारे में भी जानकारी की थी. शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मुझे पता चला कि आर्मी में जाने के लिए बाल कटवाने पड़ते हैं. इस कारण शाहरुख ने आर्मी जाने का ख्वाब छोड़ दिया. शाहरुख बताते हैं कि जिंदगी में उन्हें एक बार फिर से रील लाइफ में वर्दी पहनने का मौका मिला.
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक कर रहे हैं. पठान जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे.इसके अलावा शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है. फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है. फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे. कुछ ही वक्त पहले फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.