Deepika Padukone Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं। वहीं एक्ट्रेस के जन्मदिन पर किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने उन्हें कुछ अलग अंदाज में बधाई दी. दरअसल बॉलीवुड के किंग खान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका के बर्थडे के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ का एक नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में दीपिका काफी इंटेंस और फायरी लुक में नजर आ रही हैं.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
पोस्टर शेयर करने के साथ शाहरुख ने दीपिका के लिए लिखा नोट
पोस्टर में दीपिका हाथ में गन लिए एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. वहीं शाहरुख खान ने पोस्टर शेयर करने के साथ एक नोट भी लिखा है. एसआरके ने लिखा, “माई डियरेस्ट दीपिका पादुकोण के लिए, आप हर पॉसिबल अवतार में स्क्रीन के मालिक बनने के लिए कैसे इवोल्व हो जाती हैं! हमेशा प्राउड और हमेशा विश करता हूं कि आप नई ऊंचाइयों को छूएं … हैप्पी बर्थडे … लॉट्स ऑफ लव.”
To my dearest @deepikapadukone – how you have evolved to own the screen in every avatar possible! Always proud and always wishing for you to scale new heights… happy birthday… lots of love… pic.twitter.com/OVq1RWmMC5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 5, 2023
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
शाहरुख के साथ ‘पठान’ दीपिका की है चौथी फिल्म
बता दें कि तमाम विवादों से घिरी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ‘पठान’ SRK और दीपिका पादुकोण की एक साथ चौथी फिल्म हैं. दीपिका पादुकोण ने 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस में किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
दीपिका कई फिल्मों में आने वाली हैं नजर
आपको बता दें कि, इससे पहले दीपिका को ‘गहराइयां’ फिल्म में देखा गया था. एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगीं. वह ऋतिक रोशन के साथ सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में भी नजर आएंगी. वह एक प्रोजेक्ट में प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ को-स्टार होंगी. बता दें कि दीपिका पादुकोण का 15 साल लंबा करियर काफी सफल रहा है. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं साथ ही उनकी कई फिल्मों की क्रिटिक्स ने भी सराहना की है इनमें पीकू, “पद्मावत,” कॉकटेल, बाजीराव मस्तानी, ये जवानी है दीवानी, तमाशा और लव आज कल जैसी कई फिल्में शामिल हैं.