Shimla News: हिमाचल प्रदेश सरकार का जयराम राज में हुए फैसलों पर एक्शन जारी है,सुक्खू सरकार ने बिजली ,पानी बागवानी के बाद अब सुक्खू सरकार ने बीते नौ महीनों में खोले गए स्वास्थ्य संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं,इसके अलावा अपग्रेट किए गए स्वास्थ्य संस्थानों को सरकार ने डिनोटिफाई कर दिया है,यह आदेश हेल्थ सचिव सभाशीष पांडा की तरफ से जारी किया गया है
पढ़ें :- अरावली विवाद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विरोध तेज
सरकार की अधिसूचना में 1 अप्रैल 2022 के बाद प्रदेश में जितने भी स्वास्थ्य संस्थान खोले या अप्रग्रेड किए गए हैं, उन्हें सरकार द्वारा डोनोटिफाई कर दिया गया है.इससे पहले, मंगलवार को सरकार ने बिजली विभाग के कुल 15 दफ्तरों को बंद करने के आदेश दिए थे. इनमें धर्मपुर सर्कल, भवारना और नुरपूर सर्कल शामिल थे. इसके अलावा, प्रदेश भर में 12 इलेक्ट्रिकल डिवीजन को भी बंद करने का फरमान सुनाया गया है.
वहीं. मंडी के धर्मपुर में बागवानी के डिप्टी डायरेक्टर दफ्तर को भी बंद कर दिया गया है. फिलहाल, सरकार के फैसलों पर जनता में रोष है. वहीं, भाजपा भी सवाल उठा रही है और कोर्ट जाने की बात कह रही है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 12 दिंसबर को कामकाज संभालते ही बीती सरकार के 9 महीने के फैसलों को रिव्यू करने के आदेश दिए थे. इसके अलावा, जलशक्ति विभाग में छह महीने में हुए टेंडर और पेमेंट पर भी रोक लगाई गई थी. साथ ही भर्तियों को भी रिव्यू करने के लिए कहा गया था