मशहूर प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल और म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन जिन्होंने साल 2013 में अपनी म्यूजिकल केमिस्ट्री ने सबको मोह लिया था, अब वो शादी करने जा रहे हैं. दोनों आशिकी 2 में साथ काम किया था और इनकी जोड़ी ने मिलकर कई हिट्स दिए.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
पलक मुच्छल और मिथुन की शादी की खबरों ने उनके फैन को चौंका दिया है. ये कपल अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहा है और इनकी शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पलक और मिथुन की नवंबर 2022 में एक अरेंज मैरिज होगी, जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कहा गया है कि पलक मुच्छल और मिथुन नवंबर 2022 के पहले सप्ताह में शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. उनकी शादी मुंबई में होगी, जिसके उत्सव 4 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएंगे और 6 नवंबर 2022 को इसका समापन होगा. कपल हल्दी, मेहंदी व संगीत समारोह को एंजॉय करेगा, जिसमें उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे.
सैंतीस वर्षीय मिथुन ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में इमरान हाशमी की फिल्म ज़हर के लोकप्रिय गीत वो लम्हे से की थी. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में अनवर, मर्डर 2, जिस्म 2, आशिकी 2, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड, कबीर सिंह, राधे श्याम और शमशेरा जैसी फिल्मों के लिए गाने लिखे.
दूसरी ओर, इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने चैरिटी कार्यक्रमों के लिए गाना गाकर अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2011 में दमदम के साथ बॉलीवुड में अपना बड़ा ब्रेक मिलने तक कई निजी एल्बम भी रिकॉर्ड किए. रोमांटिक गानों के लिए मशहूर 30 वर्षीय ने आशिकी 2, आर… राजकुमार, जय हो, किक, गब्बर इज बैक, बाहुबली: द बिगिनिंग, प्रेम रतन धन पायो, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी और जैसी फिल्मों के लिए कई चार्टबस्टर्स दिए.