सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। वे बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर गिरा दिया। जैसे ही वे गिरे, हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। वही फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल पत्रकार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
ब्रेकिंग सीतापुर
सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मार कर हत्या
देश की प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक जागरण के रिपोर्टर थे राघवेंद्र
पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
बदमाशों ने टक्कर मारकर बाइक से गिराया, फिर की अंधाधुंध फायरिंग
इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र… pic.twitter.com/g1c8HzlYsV
— India Voice (@indiavoicenews) March 8, 2025
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।