Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फौजी ने ऑनलाइन गेम में गंवा दिए कमाई के 25 लाख, खेलने से मना करने पर घर छोड़कर भागा

फौजी ने ऑनलाइन गेम में गंवा दिए कमाई के 25 लाख, खेलने से मना करने पर घर छोड़कर भागा

By Rajni 

Updated Date

मेरठ। फौजी को ऑनलाइन गेम खेलने का ऐसा चस्का लगा कि उसने अपनी कमाई के 25 लाख गंवा दिए। ऑनलाइन गेम खेलने का विरोध करने पर फौजी घर छोड़कर भाग गया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

फौजी की लोकेशन साहिबाबाद में मिली है। इसके बाद फौजी की तलाश में सैन्य अधिकारी निकल गए हैं। लालकुर्ती पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार का रहने वाला सैन्यकर्मी एक रेजीमेंट में तैनात है। फौजी को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है। जिसके चलते वह 25 लाख रुपये का घाटा पहले उठा चुका है।

सेना के अधिकारियों ने फौजी को गेम खेलने के लिए मना किया है। परिजन भी गेम खेलने का विरोध करते हैं। लेकिन गेम खेलने का चस्का फौजी पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि वह गुरुवार को घर छोड़कर भाग गया।  परिजनों ने पहले तो फौजी की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा तो सैन्य अधिकारियों को जानकारी दी।

इसके बाद सैन्य अधिकारी लालकुर्ती एसओ नरेश कुमार से मिले। एसओ ने फौजी के मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो साहिबाबाद में मिली। जिसके बाद सेना के अधिकारी साहिबाबाद रवाना हो गए।

लालकुर्ती थाने पहुंचे सैन्य अफसरों ने पुलिस को बताया कि करीब छह महीने पहले भी फौजी गेम खेलने के चक्कर में घर छोड़कर भाग चुका है। तब कंकरखेड़ा क्षेत्र में एक जंगल से फौजी को बरामद किया गया था।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement