Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 100 लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 100 लोगों की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Somalia Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को शिक्षा मंत्रालय के बाहर दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 100 लोग मारे गए और 300 घायल हो गए, देश के राष्ट्रपति ने रविवार तड़के एक बयान में कहा। घटना शिक्षा मंत्रालय के बाहर की है. सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख ने एक बयान में घटना की पुष्टि करते हुए 300 लोगों के घायल होने की बात की है.

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

बता दें कि, सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार 29 अक्टूबर को दो कार बम विस्फोट हुए जिनमें 30 लोगों के मरने की खबर आयी थी वहीं अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 100 तक पहुंच गया है. वहीं, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने आतंकी संगठन अल-शबाब को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए हमले को कायराना बताया है.

आतंकी गुट अल-शबाब पर हमले का शक

सूत्रों के अनुससर, अल-शबाब अक्सर (Al-Shabab) हाई-प्रोफाइल स्थानों पर हमलों (Attack) के साथ राजधानी को निशाना बनाता है. ये राजधानी के इलाके में विस्फोटों से शुरू होते हैं और बंदूकधारियों के प्रवेश और सुरक्षा टीमों से जूझते रहते हैं. इस आतकी गुट ने साल 2015 में शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) पर धावा बोल दिया था. साल 2017 में बड़े पैमाने पर अल-शबाब ने विस्फोट किया था, जिसमें 500 से अधिक लोग मारे गए थे. सोमालिया (Somalia) की सरकार चरमपंथी गुट के खिलाफ एक नए हमले में लगी हुई है जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका ने अल-कायदा के सबसे घातक संगठनों में से एक के रूप में चिन्हित किया है.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
Advertisement