बलौदा बाजार । छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल में दामाद ने 10 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर अपने ही सास-ससुर की हत्या कर दी।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
आरोपी दामाद ने अपने सास-ससुर को 10 लाख रुपए लोन दिलाया था। जिसे वे लोग वापस नहीं कर रहे थे। दामाद कई बार तगादा करते-करते थक गया था। जिसके बाद आक्रोशित होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। लोन वापस करने को लेकर कई बार दामाद का सास-ससुर से झगड़ा होता था।
नाराज दामाद ने हत्या की योजना बनाई। इसके बाद दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी अपनी सास लक्ष्मीबाई मानिकपुरी को गाड़ी में बैठा कर सिद्धखोल बांध ले गया, जहां उसकी हत्या कर दी और लाश को पानी में पत्थर से दबा दिया। इसके बाद ससुर को बाइक पर बैठा कर जंगल ले गया और उसकी हत्या कर उसे जला दिया।
दोनों की हत्या करने के बाद दामाद ईश्वर दास मानिकपुरी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।