Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सोनाली फोगाट की मौत मामले में केस दर्ज,दो गिरफ्तार

सोनाली फोगाट की मौत मामले में केस दर्ज,दो गिरफ्तार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हरियाणा BJP की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गुरुवार को गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया.सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

सोनाली के शव का गुरुवार दोपहर गोवा में पोस्टमॉर्टम किया गया,सोनाली का पोस्टरमॉर्ट 4 घंटे तक चला.आपको बता दें कि सोनाली फोगाट 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत मिली थीं. सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं, सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत FIR दर्ज की गई.

गुरुवार सुबह सोनाली के परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पर सहमति दी। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया जिसकी पूरी वीडियोग्राफी की गई. इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे.

पोस्टमॉर्टम के बाद भाई और जीजा को बॉडी दे दी गई, दोनों बॉडी लेकर हिसार लौटेंगे जहां शुक्रवार को उसका संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Advertisement