Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के बागपत में चाचा ने किया अपने ही भतीजे का कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के बागपत में चाचा ने किया अपने ही भतीजे का कत्ल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

UP news: एक दिल देहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से सामने आ रही है। मासूम शौर्य की ह्त्या की वारदात को अंजाम देने वाले चाचा समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, शौर्य की हत्या उसके दादा की पेंशन हड़पने के लिए की थी। पुलिस ने बच्चे के शव स्कूल बैग के साथ बरामद किया है, फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात में इस्तेमाल दो मोटरसाईकिल बरामद की हैं.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

आपको बता दें कि 15 दिसंबर की शाम को 5 बजे शौर्य लापता हो गया था। जिसकी तलाश के लिए लगातार जनपद के कई थानो की पुलिस लगी हुई थी। और बागपत एसपी ने शौर्य के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की थी। लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था और पुलिस ने शक होने पर बच्चे के सगे चाचा विनीत से गहनता से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने गांव के ही अक्षित व नीरज के साथ मिलकर शौर्य को ट्यूशन से लौटते वक़्त बाइक पर घुमाने बहाने अपहरण कर लिया था था और कुछ ही देर में उसकी हत्या कर शव को खेतो में एक गड्ढे में दबा दिया था। और उसकी हत्या के बाद परिजनों के साथ मिलकर उसे ढूंढने में लग गए थे ताकि उन पर किसी को शक न हो, आरोपी विनीत ने पुलिस को बताया कि शौर्य के अपहरण की योजना वह पिछले 6 महीने से बना रहा था और बच्चे से मिलता रहता था।

पुलिस से मिली जाकरी के अनुसार, अपहरण करने का उद्देश्य यह था कि अपहरण कर शौर्य के दादा से 50 लाख रुपयों की रकम वसूल लेते, क्योंकि उसके दादा जगवीर को पेंशन की रकम मिली थी। वहीं आरोपी अक्षित ने बताया कि जो भी रकम मिलती उसे तिहाई हिस्से में बंटवारा होना था। बच्चा शौर्य अक्षित और विनोट के काफ़ी करीब रहता था और उनके साथ कहता रहता था। फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement