Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. South Africa News: जोहान्सबर्ग में एक गैस टैंकर में विस्फोट, अब तक 10 लोगों की मौत; कई हुए घायल

South Africa News: जोहान्सबर्ग में एक गैस टैंकर में विस्फोट, अब तक 10 लोगों की मौत; कई हुए घायल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गैस टैंकर में विस्फोट होने के बाद 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.अधिकारियों ने कहा बोक्सबर्ग शहर में कम ऊंचाई वाले एक रेलवे पुल के नीचे गैस टैंकर फंस गया था, जिसमें बाद में विस्फोट हो गया.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

विस्फोट में 10 लोगों की मौत

गैस टैंकर में बलास्ट इतना जोरदार था कि वहां मौजूद आठ लोगों की इस हादसे में मौत हो गई था, हालांकि, दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मौत का आंकड़ा 10 हो गया है, जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, गैस टैंकर में विस्फोट काफी जोरदार था. इस बलास्ट का असर आसपास की इमारतों पर भी हुआ है. विस्फोट के कारण इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

इमारतों को पहुंचा नुकसान

एकुरहुलेनी आपातकालीन प्रबंधन सेवा (ईएमएस) के प्रवक्ता विलियम नटलाडी ने कहा कि इस घटना में एक अस्पताल को भी क्षति पहुंची है. प्रवक्ता ने दमकल विभाग के दो कर्मियों समेत नौ लोगों के विस्फोट में मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग के छह कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गैस टैंकर में विस्फोट उस वक्त हुआ, जब दमकल विभाग के कर्मचारी उसमें लगी एक छोटी सी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Advertisement