Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ठंड में अखिलेश ने सड़क किनारे खाई मैगी ,कानपुर से लौट रहे थे अखिलेश

ठंड में अखिलेश ने सड़क किनारे खाई मैगी ,कानपुर से लौट रहे थे अखिलेश

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सोमवार को कानपुर दौरा काफी चर्चा में रहा. पहले कानपुर जाते वक्त वे एक सड़क हादसे वाली जगह पर रूके. वहीं हाल में पुलिस हिरासत में मरे बलवंत सिंह के परिजनों से भी अखिलेश यादव ने मुलाकात की. इसके बाद जेल में बंद पार्टी विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की. वहीं वापस लौटने के क्रम में अखिलेश यादव ने एक जगह रूक कर मैगी का स्वाद लिया.समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि आगजनी के आरोप में जेल में बंद उनकी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी निर्दोष हैं और उन्हें फर्जी आरोपों में फंसाया गया है. अखिलेश ने पुलिस पर सोलंकी को सलाखों के पीछे रखने के लिए उनके खिलाफ फर्जी मामलों में मुकदमे दर्ज करने और उन्हें एक अन्य मामले में फंसाने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाने का आरोप लगाया.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

कानपुर में सपा प्रमुख ने सोमवार को बलवंत सिंह के परिजनों और जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की. इसके बाद वे अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव वापस लौट रहे थे. तभी वापस लौटते समय गंगा बैराज पर सपा प्रमुख मैगी का स्वाद लेते हुए नजर आए. इसकी तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं. वहीं अखिलेश यादव ने भी अपने ट्विटर के जरिए इसकी तस्वीर शेयर की.

सरकार पर कसा तंज

अखिलेश यादव जब दूकान पर मैगी खा रहे थे, उस वक्त उनके साथ सपा के वर्तमान विधायक अमिताभ बाजपेई और कल्याणपुर से पूर्व विधायक सतीश निगम मौजूद थे. इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “छोटे कारोबारियों के विकास से ही, भाजपा सरकार में दम तोड़ती अर्थव्यवस्था वापस सांस ले सकती है. कारोबारियों को प्रोत्साहन की जरूरत है ना कि भ्रष्टाचारी छापों की.”

Advertisement