लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मिल्कीपुर दौरा है। जहाँ करोडों रुपये की सौगात जनता को समर्पित करेंगे।जिसको लेकर फैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए सीएम योगी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाबा को अब जब मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव होने वाले तो जनता को सौगात दे रहे अभी तक सौगात क्यों नहीं दिया। जो भी सौगात मिली है वह अखिलेश यादव के कार्यकाल में मिली है। बीजेपी यहाँ चुनाव हारने जा रही है। बीजेपी की जमानत को जनता जब्त करेगी। जाहिर तौर पर अवधेश प्रसाद भी अपनी इस सियासी पोजिशनिंग को समझ रहे हैं और अब इसका इस्तेमाल वो मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के प्रचार के दौरान कर रहे हैं। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद ही खाली हुई है। इस बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने यहां तक कहा कि अगर मिल्कीपुर में बीजेपी जमानत बचा ले गई तो अजूबा होगा।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- Ayodhya : मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दिया बयान BJP की जमानत जब्त होगी
Ayodhya : मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दिया बयान BJP की जमानत जब्त होगी
By up bureau
Updated Date