देश में बहुत से बैंकों ने अपने डिपॉजिट स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रिजर्व बैंक ने पिछले चार महीने में कुल तीन बार अपने रेपो रेट में इजाफा किया है. जिसका सीधा असर बैंक की एफडी रेट्स पर पड़ रहा है. ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई बैंकों ने अपनी स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की हैं. अब इस लिस्ट में देश के पुराने और बड़े सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक का नाम भी जुड़ गया है. बैंक ने एक सीमित अवधि की एफडी के एक शानदार स्कीम लॉन्च (Punjab & Sind Bank Fixed Deposit Scheme) की हैं.
पढ़ें :- टैरिफ के नाम पर दुनियां को धमकाने वाले ट्रंप अपनी ही घर में फंसे
कस्टमर्स को मिल रहा 6.60% का रिटर्न-
ग्राहकों को 501 दिन की एफडी पर 6.10% का ब्याज दर मिल रहा हैं. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इस अवधि की एफडी पर 6.60% का रिटर्न मिल रहा है. बैंक ने इस खास एफडी के बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में बैंक ने बताया है कि इस खास एफडी स्कीम का नाम है PSB Investment Plus-501 Days स्कीम. इस स्कीम के जरिए सामान्य नागरिकों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज दर मिलता है.
The most lucrative Fixed Deposit Product of the Bank: PSB Investment Plus-501 Days.#PSB #PunjabAndSindBank #PSBFixedDeposit pic.twitter.com/HBtmH03fYz
— Punjab & Sind Bank (@PSBIndOfficial) September 10, 2022
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
इसके लिए आपको केवल एक एफडी फॉर्म दिया जाएगा जिसे फिल करना होगा. इसके साथ ही कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.पैन कार्ड,आधार कार्ड,एप्लीकेशन फॉर्म ,मोबाइल नंबर .