Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. श्रीलंका में प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना, सेना ने राष्ट्रपति भवन को कराया खाली

श्रीलंका में प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया मालदीव से सिंगापुर के लिए रवाना, सेना ने राष्ट्रपति भवन को कराया खाली

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 14 जुलाई 2022। Sri lanka Crisis: भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में इन दिनों हालात खराब हो चुके हैं। फिलहाल राष्ट्रपति गोटाबाया श्रीलंका को छोड़कर मालदीव चले गए थे। जिसके बाद वह सिंगापुर जा रहे हैं। राष्ट्रपति गोटाबाया ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। श्रीलंका में अभी पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर कुर्सी संभाल ली है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

गोटाबाया मालदीव से सिंगापुर के लिए निकले

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे आज मालदीव से सिंगापुर जा रहे हैं। उनको साऊदी एयरलाइंस के एक प्राइवेट जेट में सिंगापुर ले जाया जा रहा है। सिंगापुर पहुंचने के बाद राजपक्षे सऊदी अरब जाएंगे।

श्रीलंका में बीती रात संसद व स्पीकर के आवास के बाहर प्रदर्शकारियों व सुरक्षाबलों के बीच जमकर झड़प हुई थी। इसके बाद श्रीलंका की सेना ने जनता व प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी।

सेना ने प्रदर्शनकारियों से राष्ट्रपति भवन कराया खाली

श्रीलंका के राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद से नाराज जनता ने उनके आवास को अपने कब्जे में ले लिया था। जनता के द्वारा उनके घर में मौज मस्ती करने कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। लेकिन अब जानकारी मिली हैं कि कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने सेना को आदेश दिया था कि देश में कानून व्यवस्था को कायम करें। देश की स्थिति को काबू करने के लिए एक समिति का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही रानिल विक्रमसिंघे ने देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से कहा है कि वह जनता से शांति बनाए रखने की अपील करें। फिलहाल जानकारी मिली है कि सेना ने प्रदर्शनकारियों से राष्ट्रपति भवन को खाली करा लिया है।

फिलहाल श्रीलंका के कई इलाकों में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है और कर्फ्यू वाले इलाकों में सेना के टैंक को उतारा गया है।

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
Advertisement