Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Odisha news: कटक में मकर मेले में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत, 4 की हालत गंभीर, 20 घायल

Odisha news: कटक में मकर मेले में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत, 4 की हालत गंभीर, 20 घायल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Cuttack News:ओडिशा के कटक से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,शनिवार को कटक जिले में मकर मेले में भगदड़ मच गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए है,जिनमें से 4की हालत काफी गंभीर है,यह भगदड़ मकर मेला के मौके पर बडंबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के कारण हुआ है

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

इस घटना पर CM नवीन पटनायक ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.सीएम पटनायक ने एक बयान में कहा,’घायल हुए लोगों को मुफ्त इलाज मिलेगा और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

वहीं बडंबा-नरसिंहपुर के विधायक और पूर्व मंत्री देबी प्रसाद मिश्रा ने पुष्टि की कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय अंजना स्वैन के रूप में हुई, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को कटक शहर के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिश्रा ने कहा कि अन्य घायलों को बडंबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है.

जिला प्रशासन ने कहा कि COVID-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद इस मेले का आयोजन किया गया था, ऐसे में मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी ज्यादा थी. स्वैन ने कहा कि कटक, खोरधा, पुरी, अंगुल, ढेंकानाल, बौध और नयागढ़ जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आए थे.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
Advertisement