Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुरः सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार, बेटा और भाई भी गिरफ्त में

हमीरपुरः सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार, बेटा और भाई भी गिरफ्त में

By Rakesh 

Updated Date

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में सपा व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही भाई और बेटे को भी पकड़ा गया है। तीनों पर धोखाधड़ी से जमीन हड़पने का आरोप है। केशव बाबू शिवहरे सपा के व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।

पढ़ें :- मिल्कीपुर चुनावः पार्टियों ने लगाया पासी पर दांव ! नए चेहरे पर योगी का दांव, जीतेंगे चुनाव।!

जबकि उनके भाई विष्णु शिवहरे व बेटा दीपक को भी  गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दबिश डालकर तीनों को गिरफ्तार किया है। केशव बाबू पर 13, विष्णु शिवहरे पर 6 मामले दर्ज हैं। बेटा दीपक शिवहरे पर भी 10 गंभीर मामले हैं। आरोपी पीड़ित किसान पर जान से मारने की धमकी देकर लगातार दबाव बना रहे थे। तीनों को मौदहा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है।

Advertisement