प्रयागराज। यूपी एसटीएफ ने दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है । एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए बरामद किए गए हैं।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इन कछुओं को 27 बोरों में भरकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार तीनों आरोपियों में दो अमेठी और एक रायबरेली जिले का रहने वाला है। तस्करों के पास से एक बोलेरो, तीन मोबाइल फोन व नकदी भी बरामद की गई है। एसटीएफ ने प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तारी की है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई है।