India vs South Africa 3rd T20: विश्व कप से पहले आज टिम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान मे आज आखिरी बार उतरेगी,इंदौर के होलकर स्टेडियम मे 3rd T20 मैच खेला जाएगा,पहले ही भारत दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है,रोहित शर्मा की टिम तीसरे टी20 मैच मे आखिरी बार आदर्श टीम संयोजन तलाशने का प्रयास करेगी,गुवाहाटी T20 मे दीपक चाहर के अलावा सभी गेंदबाज महंगे साबित हुये है,टीम की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है, विश्व कप से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के साथ ही प्रबंधन की समस्या बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बुमराह की जगह चुने गए मोहम्मद सिराज यदि ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए संभावित खिलाड़ी हैं, तो उन्हें तीसरे टी20 में खिलाना चाहिए
पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?
भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा इससे पहले 6.30 पर टॉस होगा,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सूत्रों के अनुसार लोकेश राहुल और विराट कोहली को इंदौर टी20 के लिए आराम दिया गया है। इस स्थिति में विश्व कप टीम के अतिरक्ति खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी एकादश में जगह पा सकते हैं