नई दिल्ली। दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने सोमवार को मालवीय नगर वार्ड का दौरा किया। इस मौके पर मेयर शैली ओबेरॉय के साथ मालवीय नगर विधानसभाक्षेत्र से विधायक सोमनाथ भारती, दक्षिणी जोन की डीसी एंजेल भाटी, स्थानीय निगम पार्षद लीना कुमार समेत मालवीय नगर के आरडब्ल्यूए मेंबर्स मौजूद रहे।
पढ़ें :- NHRC सख्तः दूषित खाद्य पदार्थ पर आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मांगा जवाब, बच्चों की मौत और बीमार पड़ने पर लिया ACTION
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में जब से डॉ.शैली ओबेरॉय ने मेयर पद का कार्यभार संभाला है, तब से मेयर दिल्ली के कई इलाकों में दौरा करती रहती हैं। जहां-जहां उन्हें कमियां दिखती हैं, वहां पर सख्ती से कार्रवाई के आदेश मेयर शैली ओबेरॉय देती हैं। सोमवार को दिल्ली के मालवीय नगर वार्ड में कई किलोमीटर पैदल चलकर उन्होंने दौरा किया।
मौके पर मौजूद सोमनाथ भारती ने मेयर को कई ऐसी समस्याओं को दिखाया जो पिछले कई वर्षों से जस के तस बनी हुईं हैं। यह पहले नगर निगम के कार्यक्षेत्र में आता था। पहले नगर निगम में बीजेपी की सरकार थी। हालांकि जैसे ही अब दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तो उन्होंने यहां पर उन समस्याओं के निदान के लिए डॉ.शैली ओबेरॉय का दौरा करवाया।
समस्याओं के जल्द निदान का दिया आदेश
शैली ओबेरॉय ने भी इन समस्याओं से निदान के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। दौरे के दौरान कई ऐसी समस्याएं दिखीं जो दिल्ली में काफी वर्षों से है। अब उन पर काम करने की जरूरत है। कुछ ऐसे जगह देखने को मिले, जहां पर मलबा फेंका जा रहा है। उन जगहों को साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। मार्केट में जिन लोगों ने भी अतिक्रमण कर रखा है। उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाया जाएगा।