लखनऊ। यूपी में बड़े वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर सरकार सख्त हो गई है। बड़े वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न मिलने पर संबंधित चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने परिवहन व यातायात पुलिस को दिए हैं।
पढ़ें :- UP : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुस्लिम समाज से नाराज हुईं मायावती
मंडलायुक्त ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय पर बैठक की। परिवहन व यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि मंडल में बड़े वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न मिले तो संबंधित चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करें और कार्रवाई करें। इसके अलावा सिटी परमिट वाले आटो व टैक्सी की कलर कोडिंग कराएं।
चौराहों पर चिह्नित पार्किंग स्थलों पर टेंपो व टैक्सी पार्क की जाए। अन्यथा इधर-उधर वाहन खड़े होने पर कार्रवाई करें। जोन वार ई-रिक्शा संचालन के लिए पद्धति बनाएं। जिसमें रूट निर्धारित करें।
एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट आरके त्रिपाठी ने बताया कि शहर में कुल 140 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इस पर निर्देश दिए कि चार्जिंग स्टेशनों की संख्या में बढ़ाएं। अवध बस अड्डा पर भी चार्जिंग स्टेशन बनाएं और इलेक्ट्रिक बसों के रूटों की संख्या में बढ़ोतरी करें।
आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने बताया कि 250 टेंपो ऐसे हैं जिनकी भौतिक समय सीमा खत्म हाेने पर आटो रिक्शा में परिवर्तित किए हैं। बैठक में आरटीओ प्रर्वतन संदीप कुमार पंकज व एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय रहे।