हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में खाद की समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है और मांगों से सम्बंधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसानों को समय से खाद नहीं मिल पा रही जिसके कारण किसानों की बुवाई पिछड़ रही है जिसके चलते किसानो को लम्बी लम्बी लाइनों में लगने के बाद भी खाद नही मिल पा रही है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
सरीला तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे ये लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता है जिनका आरोप है कि खाद के लिए समितियों के बाहर हजारों की संख्या में किसानों के लाईने लग रही है लाइनों में खड़े खड़े किसानों की तबियत खराब हो जाती है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें समय पर खाद नही मिल पा रही है जिसके कारण जिले का किसान परेशान है खाद न मिलने से परेशान किसान मंहगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं सपा कार्यकर्ताओं ने किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने की मांग की है और खाद न उपलब्ध कराए जाने पर लगातार आंदोलन की चेतावनी दी है।