राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है सदन में सिर्फ एक ही मांग उठ रही है कि राहुल गांधी सदन में आकर माफी मांगे…केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने राहुल सदम में कहा कि राहुल अपने बयान के लिए सदम में आए और माफी मांगे तो वहीं गिरीराज सिंह का कहना है कि राहुल गांधी पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए.
पढ़ें :- Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जननायक'.
बयान के विरोध के बीच राहुल पहुंचे संसद
आज संसद की कार्यवाही पिछले चार दिनों से चल रही है आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी भी पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले राहुल गांधी संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेते दोनों ही सदनों की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई….इस दौरान राहुल गांधी से सदन के बारे में पूछा गया तो राहुल गांधी ने कहा कि मैनें विदेश में कुछ देश विरोधी नहीं कहा है मुझे बोलने का मौका मिलेगा तो मैं बोलुंगा अपनी बात रखुंगा.
पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
नहीं मांगेंगे राहुल माफी
एक तरफ जहां लगातार सता पक्ष मांग कर रहीं है कि राहुल सदन में आकर देश से माफी मांगे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि राहुल गांधी कोई माफी नहीं मागेंगे सदन में….इसके साथ ही खरगे ने दो टूक बोलते हुए कहा कि जब पीएम मोगी विदेश में जाकर देश का अपमान करते है तो क्या वह माफी मांगते है..नहीं ना तो राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है.
बीजेपी प्रेस कान्फ्रेंस कर साध रही राहुल पर निशाना
जहां एक ओर सदन में राहुला गांधी के बयान का मुद्दा तुल पकड़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर निशाना साधा जा रहा है बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी मोदी विरोधी होने के साथ ही देश विरोधी होते जा रहे हैं.