ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले के दैलवारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में वॉलीबॉल खेलते समय छात्रों के बीच विवाद हो गया। जिसमें कई छात्र घायल हो गए। वॉलीबॉल खेलते समय छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों के बीच आपस में लाठी-डंडे चल गए। जिसमें 5 छात्र घायल हो गए।
पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
उन्हें विद्यालय मैनेजमेंट द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ललितपुर लाया गया। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। आपको बता दें कि जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय हैं। जहां शिक्षकों की देखरेख में बच्चे अध्ययन करते हैं।
अनुशासन की जिम्मेदारी विद्यालय मैनेजमेंट की होती है। स्पोर्टस ग्राउंड में खेल टीचर की देखरेख में बच्चे गेम की प्रैक्टिस करते हैं। इस घटना को लेकर यहां सबसे बड़ा सवाल यह पैदा हो रहा है कि जब छात्रों में विवाद हो रहा था तो उस वक्त खेल टीचर ने विवाद को सुलझाया क्यों नहीं। यह जांच का विषय है।