Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. सनी देओल की गदर 2 ने सिनेमाघरों में मचाया गदर…

सनी देओल की गदर 2 ने सिनेमाघरों में मचाया गदर…

By Shahi 

Updated Date

पहले दिन पठान को दी टक्कर

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

देश भर के लोगों को जिस मूवी का लंबे समय से इंतजार था…वो मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है…और रिलीज होते ही मूवी ने धमाल मचा दिया है…हम बात कर रहे हैं गदर 2 मूवी की…शुक्रवार को मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में लोगों का जमावड़ा लग गया…लोग इस मूवी को देखने के लिए काफी एक्साइमेंट दिखे….22 साल बाद सनी देओल की गदर 2 ने फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है…फिल्म तगड़ी कमाई करती नजर आ रही है…पहले ही दिन फिल्म ने अच्छी खासी कमाई करके शाहरुख स्टारर पठान को टक्कर दी है..

फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ कमाए

देखा जाए तो ये शुक्रवार सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास रहा क्योंकि लंबे इंतजार के बाद गदर और OMG जैसी दो बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल रिलीज हो चुके हैं…अब गदर 2 के मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन जारी कर दिया है…जो काफी शानदार है…गदर 2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ की कमाई की है…

दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म बनी गदर

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

बता दें कि गदर 2 पठान के बाद फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है…जहां शाहरुख खान स्टारर पठान का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये रहा तो वहीं सनी देओल स्टारर गदर 2 ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है…जिसके बाद ये साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म मानी जा रही है….

 

Advertisement