Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सुष्मिता सेन ने बेटी रेने सेन के लिए लिखा इमोशनल नोट

सुष्मिता सेन ने बेटी रेने सेन के लिए लिखा इमोशनल नोट

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। सुष्मिता सेन वेब की सीरीज ताली के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस देखने के मिल रहा हैं।फैंस सुष्मिता के ट्रान्सफॉरमेशन और बॉडी लैग्वेज की तारीफ करते नहीं थक रहे लेकिन इसी बीच सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी रेने सेन की तारीफों के पुल बांधे है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

सुष्मिता में अपनी बेटी को इमोशनल नोट लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।इस नोट के जरिए सुष्मिता ने जानकारी दी हैं कि उनकी बेटी रेने ने उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ताली में अपनी आवाज में महामृत्युंजय मंत्र गाया है। जिसे सीरीज के ट्रेलर में भी इस्तेमाल किया गया है।

सुष्मिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि- जिंदगी कभी कभी पूरा एक चक्र कम्पलीट करती है,मेरी बेटी रेने सेन ने शक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र को अपनी आवाज दी हैं इस ट्रेलर में उसकी आवाज और मेरा चेहरा एक साथ नजर आ रहा है। जिसे मैं जब भी सुनती हूं रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

सुष्मिता ने बेटी रेने को थैंक यू शोना! कहते हुए अपने इस ट्रिब्यूट का हिस्सा बनने पर थैंक यूं भी कहा हैं।इसके साथ ही सुष्मिता ने ताली के ट्रेलर को इतना सारा प्यार देने के लिए दर्शकों का भी बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया है।

सुष्मिता सेन ने 24 साल की उम्र में बेटी रेने को गोद लिया था,जिसके बाद उन्होने अलीशा को भी गोद लिया। रेने ने 2021 में फिल्म सुट्टाबाजी के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था।रेने सेन एक सिंगर भी हैं,जिन्होने अपनी आवाज़ ताली के ट्रेलर के सांग को दी है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

गौरतलब है कि सुष्मिता सेन की मोस्ट टॉकड सीरीज़ ताली 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही हैं।जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार हैं।

Advertisement