Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. साजिद खान को ‘Bigg Boss 16’ से निकालें, स्वाति मालीवाल की अनुराग ठाकुर से मांग

साजिद खान को ‘Bigg Boss 16’ से निकालें, स्वाति मालीवाल की अनुराग ठाकुर से मांग

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mumbai: फिल्म निर्माता साजिद खान इन दिनों हर हेडलाइन की सुर्खियों में बने हुए हैं. उनपर 10 महिलाओं ने यौन दुराचार(sexual assault) का आरोप लगाया है. बिग बॉस 16 में एंट्री लेने के बाद शो के मेकर्स समेत साजिद को लेकर लोग सोशल मीडिया अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इंडस्ट्री के कई सितारों के बाद अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी साजिद की एंट्री को लेकर सवाल उठाए हैं. इस सिलसिले में स्वाति ने भाजपा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से डायरेक्टर को शो से हटाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि साजिद खान के खिलाफ की गई सभी कम्प्लेंट उनकी घिनौनी मानसिकता दिखाती है.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

डीसीडबल्यू प्रमुख(DCW Chief) स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि “साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ!”

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?

काम्या पंजाबी(Kamya Punjabi) ने भी किया था ट्वीट
आपको बता दें कि, काम्या पंजाबी(Kamya Punjabi) ने भी साजिद के एक बयान पर ट्वीट किया है. काम्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमको लगता है, हमको पता है ये हमारी दुनिया है, ये दुनिया हमने बनाई है अपनी मेहनत से अपने पैशन सेऔर हमारी ऑडियंस हमारे फैंस हमारी ताकत हैं. सो आप जरूर बाप होंगे लेकिन टीवी के नहीं! यहां पर आप भी सबकी तरह खिलाड़ी हैं.

Devoleena Bhattacharjee ने भी की थी आलोचना
आपको बता दें कि, टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलिना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि साजिद खान पर 9 महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. वो सभी 9 लोग गलत नहीं हो सकते हैं. नेशनल टेलीविजन पर ऐसे इंसान को हीरो साबित करने की कोशिश को देखकर मेरा दिल टूट जाता है.

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
Advertisement