Ghaziabad’s Ramleela fair: एक दुखद घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से सामने आ रही है जहां रामलीला मैदान में लगा झूला टूटने से 4 लोग घायल हो गए है। गाजियाबाद में स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार देर रात झूला टूटने से 3 बच्चे और एक महिला घायल हो गए।। हादसा होते ही मेले में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी है।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
देखें झूला टूटने का विडियो
Ghaziabad – A major accident happened in Ramlila Ghantaghar, 4 people of the same family were injured when the swing broke at Ramlila Maidan in Ghaziabad.#Ghaziabad #Accident pic.twitter.com/B8acCFAPsC
— Prateek Pratap Singh (@PrateekPratap5) October 1, 2022
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर मिर्जापुर निवासी अवनीश की पत्नी और बच्चे भी ब्रेक डांस झूले में सवार थे। हादसे में अवनीश की पत्नी और बच्चे घायल हो गए। अवनीश की पत्नी नीशू का कहना है कि उन्होंने झूले में बैठने के दौरान झूले वाले से कहा था कि झूला टेढ़ा हो रहा है लेकिन उसने सब ठीक होने का हवाला देकर इसे नजरंदाज कर दिया और वो झूले में बैठ गईं। झूला चलने के कुछ देर बाद ही जिसमें वह बच्चों के साथ बैठी थीं वह हिस्सा टूट गया और दूर जाकर गिर पड़ा।
बता दें कि, ब्रेक डांस झूले के फ्लोर पर खड़ा एक लड़का इस हादसे में बाल-बाल बच गया। जबकि ट्रॉली के अंदर बैठे बच्चे फ्लोर पर आ गिरे। इस ट्रॉली में एक ही परिवार के तीन बच्चे और एक महिला बैठे थे। सभी घायल हो गए। डॉक्टरों के मुताबिक, चोट मामूली है और घबराने जैसी कोई बात नहीं थी। रात में ही इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।
हालांकि प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गई हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। समिति ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी झूलों को बंद करा दिया है।