रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले के सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर तलवार लटक गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी का जाति प्रमाणपत्र जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया है। मालूम हो कि सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष का पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। चंद्रशेखर रस्तोगी ने पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र लगाकर नामांकन दाखिल किया था।
पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना
पर्चा दाखिल करने के बाद चंद्रशेखर रस्तोगी ने इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। बाद मे स्थानीय ओमप्रकाश आदि ने तहसीलदार सलोन के यहां चंद्रशेखर रस्तोगी के जाति प्रमाणपत्र को चैलेंज करते हुए शिकायत की थी। इस मामले में जांच समिति के सामने चंद्रशेखर रस्तोगी ने खुद को सुनार जाति का बताते हुए अपना प्रमाणपत्र सही बताया था।
हालांकि पिछडा वर्ग की सूची में रस्तोगी न दर्ज होने के चलते जिलाधिकारी ने उनका जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया है। जाति प्रमाणपत्र निरस्त होने के बाद यदि कोर्ट से कोई स्टे नहीं आता है तो चंद्रशेखर रस्तोगी की कुर्सी भी जा सकती है। हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी ने कोई वर्जन नहीं दिया है जबकि चंद्रशेखर रस्तोगी का मोबाइल स्विच ऑफ है।