दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड के खिलाफ एक अहम मुकाबले में उलटफेर का शिकार हो गई है. नीदरलैंड ने ग्रुप 1 के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराकर ये मैच जीता. जोकि अफ्रीका के खिलाफ टीम की पहली जीत है. इस हार के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं भारतीय टीम को इसका फायदा पहुंचा है. टीम 6 अंक के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. हालांकि भारत को अभी अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है, जोकि आज ही खेला जाएगा.
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के ग्रुप 2 से भारत ने अंतिम-4 में जगह बनाई है, जबकि दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच विनर से होगा। टी20 वर्ल्ड कप की पहली दो सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला ग्रुप-1 से हो चुका है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 में प्रवेश कर लिया है.
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 20 ओवर में 159 रन बनाने थे. वह 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. अफ्रीकी टीम के लिए रिले रॉसो ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. हेनरिच क्लासेन 21, तेम्बा बावुमा 20, डेविड मिलर और एडेन मार्करम 17-17 रन बनाकर आउट हुए. क्विंटन डिकॉक ने 13 और केशव महाराज ने 13 रन का योगदान दिया. नीदरलैंड के लिए ब्रैंडन ग्लोवर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.