Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. नेशनल डेंगू डे के दिन बरतें यह सावधानियां

नेशनल डेंगू डे के दिन बरतें यह सावधानियां

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली ।  नेशनल डेंगू डे हर साल 16 मई को मंनाया जाता है इस डे को मनाने के लिए यही उद्देश्य रखा गया है कि वेक्टर से जन्मी बीमारी के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाए । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को डेंगू के रोकथाम और लोगों को शिक्षित करने के लिए हर साल कार्यक्रम आयोजित करता है और इस कार्यक्रम में बताया जाता है कि किस तरीके से लोगों में यह डेंगू फैलता है इसी के साथ डेंगू के लक्षण की बात करें तो शुरूआती दिनों में  इसमें आम लक्षण तेज बुखार, मतली, दाने शरीर में दर्द होना यहीं नजर आते है।

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

कैसे होती है डेंगू की बीमारी

बता दें कि डेंगू एक संक्रामक बीमारी है जो कि मच्छर के काटने की वजह से होता है , इस मच्छर को एडीस एजिप्टी या टाइगर मस्किटो के नाम से जाना जाता है इसे टाइगर मच्छर इसलिए भी कहाजाता है क्योंकि इसके काले शरीर पर सफेद धारियां होती है जानकारी यह भी आपको दे दे कि डेंगू के मच्छर ज्यादातर दिन में ही काटते है और जहां पानी जाम होता है वहां पर यह मच्छर ज्यादा पनपते है जैसे कि टिन, टूटी बोतल, गमलों, पेड़ों के खोखले तनों, कूलर में यह मच्छर ज्यादा पनपते है।

 

कैसे फैलती है डेंगू की बीमारी

पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया

जानकारी दे दे कि अगर डेंगू का मच्छर किसी व्यक्ति को काट लेता है तो उसे आदमी के अंदर वायरस चला जाता है सबसे ज्यादा चिंता करने वाली बात यह है कि अगर यह मच्छर किसी शख्स को काट लेता है तो उसके बाद मच्छर मरता नहीं है हर जगह घूमकर दूसरे शख्स में भी यह बीमारी फैलाता है आपको बता दें कि डेंगू बुखार के तीन प्रकार होते है पहला हेमरेजिक दूसरा बुखार और तीसरा शॉक सिंड्रोम ।

कैसे बचें डेंगू की बीमारी से

अब सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि कैसे इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है आपको इसके लिए सबसे पहले कोशिश करें कि पानी को इकट्ठा ना होने दे कही, बाहर अगर आप जाते है तो कोशिश करें की पूरी तरीके से कपड़े पहने क्योंकि डेंगू के मच्छर दिन में ही काटते है और रात को सोने पहले कोशिश करें कि मच्छर दानी लगा कर चलाएं नहीं तो मच्छप मारने वाली दवा लगाकर सोएं।

Advertisement