रायबरेली। जिले में रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। इससे दुर्घटनाओं के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। जबकि यातायात माह नवंबर चल रहा है। जिसमें लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी मार्ग दुर्घटनाओं में कमी देखने को नहीं मिल रही है।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
ताजा मामला लखनऊ-प्रयागराज हाईवे का है, जहां पर प्रयागराज से टैंकर राख भरकर बछरावां जा रहा था, तभी ट्रक दरियापुर चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। बगल में ही आग ताप रहे दो लोग उसके नीचे दब गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक की मौत हो गई और वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल होने की वजह से लखनऊ रेफर कर दिया गया।