Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी में किशोर की पीटकर हत्या, सनसनी, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

मैनपुरी में किशोर की पीटकर हत्या, सनसनी, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

By Rakesh 

Updated Date

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में किशोर की हत्या से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। घटना 9 दिसंबर को हुई थी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोसी किशोर को घर से बुला कर ले गए थे। उसके साथ मारपीट कर फंदे पर लटका दिया। बेहोशी की हालत में मां ने किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307 में मामला दर्ज किया था। किशोर की मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। घटना शहर कोतवाली अंतर्गत राधा नगर गांव की है।

Advertisement