Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में पारा 47.6 डिग्री पार : नौतपा ने तपाया, सूरज ने जलाया, लोगों ने कूलर से ठंडा किये ट्रांसफार्मर

प्रयागराज में पारा 47.6 डिग्री पार : नौतपा ने तपाया, सूरज ने जलाया, लोगों ने कूलर से ठंडा किये ट्रांसफार्मर

By up bureau 

Updated Date

प्रयागराज में पारा 47.6 डिग्री पार : नौतपा ने तपाया, सूरज ने जलाया, लोगों ने कूलर से ठंडा किये ट्रांसफार्मर

प्रयागराज। प्रयागराज में इस बार की नौतपा के चलते गर्मी पिछले कई सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रही है। दोपहर में संगम नगरी का तामपान 47.6 डिग्री तक पहुँच जा रहा है। जिसके बाद प्रयागराज की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। ट्रांसफार्मर को कूलर से ठंडा किया जा रहा है। तो शहर में पानी डाल डाल कर ट्रांसफार्मर को फूंकने से बचाने की कोशिश की जा रही है।भीषण गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर जल जा रहे है जिसकी वजह से प्रयागराज के कई इलाके में बिजली की समस्या खड़ी हो गई है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

बिजली विभाग के कर्मचारी अब हर आधे घण्टे में ट्रांसफार्मर पर पानी डाल डाल कर उसे ठंडा कर रहे है। ताकि विद्युत आपूर्ति बहाल रहे। मौसम वैज्ञानिको का कहना है कि गर्मी का प्रकोप दो 3 दिन और रहेगा। लोग जब घरों से बाहर निकल रहे है। गमछा,छाते और पानी के सहारे बाहर निकल रहें है।

नौतपा के दौरान सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाती है जिस वजह से सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है। नौ दिन तक चलने वाला नौतपा 02 जून, 2024 रविवार तक रहेगा।

Advertisement