नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं। ऐसे में विपक्ष और सत्ताधारी दल दोनों छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं। गुजरात में भी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है।
पढ़ें :- आंबेडकर...आंबेडकर..आंबेडकर..और भड़क गई कांग्रेस ! अमित शाह पर बरस रहे सियासी शोले
गुजरात में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता इसुदान गढ़वी ने कहा कि पार्टी गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी। AAP नेता ने गठबंधन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगी।
AAP नेता ने कहा कि कांग्रेस और AAP सीटें बांटकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर आगे बढ़ रहा है।