कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की मौत के बाद हत्या किए जाने की आशंका पर साढ़े 3 महीने बाद डीएम के आदेश पर युवक का शव कब्र से बाहर निकलवाया गया। मृतक युवक के पिता ने अपने बेटे की हत्या होने की आशंका जताई थी, और आशंका के चलते शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएम मेधा रूपम को एक प्रर्थना पत्र दिया था, और आज मृतक युवक के शव को डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की निगरानी में कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
बता दे सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नवाब के रहने वाले मुन्ना शाह पुत्र बातून शाह ने डीएम को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 18 मई 2024 को उनका दामाद अफजल पुत्र कमरुद्दीन उनके घर आया हुआ था। रात 11 बजे वह उनके बेटे आदिल उर्फ मोनू को बस स्टैंड की कहकर ले गया। लेकिन वापस नहीं लौटा। आरोप है अगले दिन अफजल और साहिल उनके बेटे आदिल उर्फ मोनू को बुरी हालत में साथ लेकर वापस लौटे। उसके शरीर में जगह-जगह चोंटें थी। जिसके बाद उसे नीलम हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया और रास्ते में उसकी मौत हो गई। आदिल उर्फ मोनू को कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। आरोप है कि जब उसने अपने दामाद अजफल और साहिल से अपने बेटे की मौत का कारण पूंछा तो वह मौके से भाग गए। व्यक्ति ने आशंका जताई कि उसके बेटे की अफजल ने साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी है। उसने डीएम से शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाने की गुहार लगाई। जिसके बाद सोमवार को डीएम के आदेश पर शव को मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम की मौजूदगी में कब्र से बाहर निकलवाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।