Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. मध्य प्रदेशः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, तीन की मौत, 21 घायल

मध्य प्रदेशः मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, तीन की मौत, 21 घायल

By Rajni 

Updated Date

उमरिया मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज पर पलट गई। हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। कार्यक्रम स्थल से पांच  किमी पहले यह हादसा हो गया। सीएम शिवराज ने उमरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश में भीषण हादसाः सागर में भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, दबकर 9 बच्चों की मौत, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

दो पहिया वाहन को बचाने में हुआ हादसा

बुधवार को उमरिया जिले के भरौला में लाडली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राही कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बस पाली बीरसिंहपुर (उमरिया) के भतौरा गांव से लोगों को लेकर कार्यक्रम स्थल जा रही थी। घाघरी ओवरब्रिज पर अचानक दो पहिया वाहन आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई।

हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी के मुताबिक, घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। 8 लोगों को उमरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को जबलपुर रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री ने 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया ऐलान

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया में लाड़ली सम्मेलन के मंच पर स्वागत नहीं कराया। उन्होंने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। परिवार के एक सदस्य को पात्रता अनुसार सरकारी नौकरी देने की बात कही।

गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए और मामूली घायलों को 10-10 हजार रुपए की मदद देने की बात कही। मृतकों में शिवस पिता दयाराम विश्वकर्मा, निवासी ओबरा, घनश्याम पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा, निवासी धौरई व नीलेश पिता जगत धारी सिंह निवासी, बकेली हैं।

Advertisement