Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भीषण हादसाः रीवा में तेज रफ्तार कार खाई में पलटी, तीन की मौत, प्रयागराज से पिकनिक मनाने जा रहे थे क्योटी वाटरफॉल    

भीषण हादसाः रीवा में तेज रफ्तार कार खाई में पलटी, तीन की मौत, प्रयागराज से पिकनिक मनाने जा रहे थे क्योटी वाटरफॉल    

By Rajni 

Updated Date

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज शहर से करीब 98 किमी दूर पिकनिक मनाने रीवा के क्योटी वाटरफॉल जा रहे तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

युवकों की कार 30 फीट खाई में जा गिरी। घटना मध्य प्रदेश स्थित रीवा जिले के गढ़ थानाक्षेत्र में देवास गांव के पास हुई। मृतकों में पंकज जायसवाल (46), मनीष जायसवाल (42) व शिवम जायसवाल (26) शामिल हैं। जबकि दोनों घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है।

पंकज कीडगंज में विश्वामित्र सिनेमाहाल के पास रहता था। जबकि मनीष मुट्ठीगंज बरगद वाली गली और शिवम कोठापार्चा, डी रोड पर रहता था। तीनों अपने छह अन्य साथियों के साथ बुधवार को क्योटी फॉल पिकनिक मनाने जा रहे थे। इनमें से पांच क्रेटा कार जबकि चार एक अन्य गाड़ी में सवार थे।

बुधवार दोपहर एक बजे के करीब सभी लालगांव चौकी अंतर्गत देवास मोड़ पुलिया के पास पहुंचे थे, तभी आगे चल रही क्रेटा कार का चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पुलिया से 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। साथ ही दो लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दो अन्य का प्राथमिक उपचार कराया गया है।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

गढ़ के टीआई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, कार की गति बहुत ज्यादा थी। अचानक मोड़ आने पर चालक ने स्टीयरिंग घुमा दी और वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद कार खाई में जा गिरी।

Advertisement