हरदोई। हरदोई में गौशालाओं का बुरा हाल है। यहां गौशाला में अन्ना मवेशी भूख प्यास एवं इलाज के आभाव में तड़प रहे हैं और यहां उनकी मौतें हो रही हैं। अफसर के निरीक्षण के दौरान भी गौशालाओं में काफी कमियां पाई गई लेकिन उनमें सुधार नहीं हुआ नतीजन अब यह गौशालाएं को पशुओं के लिए कब्रगाह बन गई है। विकास खंड टड़ियावां और पिहानी के अरुआ पारा से दो वीडियो सामने आए है। जहां गौपशुओं की हालत अत्यधिक दयनीय है, कुछ गौशालाओं को छोड़ दें तो ज्यादातर गौशालायें बेजुबान गौपशुओं के लिए क़ब्रशाला बन चुकी हैं। सरकार द्वारा जो पैसा बेजुबानों के चारा पानी के लिए भेजा जाता हैं, उस पैसा को ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अपना निवाला बनाने में लगे हुए हैं।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
विकास खंड टडियावां की ग्राम पंचायत कालाआम में बनी गौशाला यहां की हकीकत बयां कर रही है। जहां अन्ना पशुओं के शव पड़े हुए हैं लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं। यहां की यह पहली तस्वीर नहीं है, यहां के रोज ऐसे ही हालात रहते हैं और जब अधिकारी जांच करने जाते हैं तो सब कुछ ठीक ठाक कर दिया जाता है। दूसरी वीडियो ब्लॉक पिहानी के अरुआ पारा में बने गौशाला की है। यहां ग्रामीणों ने गौशाला से वीडियो बनाकर भेजे हैं। जिसमे गौशाला के अंदर मृत पड़ी गाय को कौआ और कुत्ते नोच नोच कर खा रहे है लेकिन हरदोई प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।