Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैनपुरी में पति ने पत्नी की ईटों से कुचलकर ले ली जान, दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था आरोपी

मैनपुरी में पति ने पत्नी की ईटों से कुचलकर ले ली जान, दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था आरोपी

By HO BUREAU 

Updated Date

murder

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी। विवाहिता पुत्री ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति कुछ माह पूर्व ही जेल से ज़मानत पर रिहा होकर आया था।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पठानान में किराए के मकान में रह रही महिला सुहाना ने थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता छोटे उर्फ भूरा बंजारा ने उसकी 55 वर्षीय मां की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी है। वह अपने पिता को मकान में ही बंद करके बाहर से ताला लगाकर थाने आई है।

घटना की सूचना पर थाना पुलिस नगर के मोहल्ला पठानान में जामा मस्जिद के निकट पहुंची तो देखा छत पर खड़ा आरोपी छोटे उर्फ भूरा पुत्र सोनपाल निवासी फिरोजाबाद चीख रहा था। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। पुलिस ने जीने का ताला खोलकर छोटे उर्फ भूरा को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। हत्यारोपी छोटे उर्फ भूरा 13 साल से हत्या के आरोप में जेल में बंद था जो मार्च में जमानत पर घर लौटा था। बताया जाता है कि आरोपी छोटे उर्फ़ भूरा का पत्नी चंदो से विवाद हो गया।  विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे उर्फ़ भूरा ने आक्रोश में आकर पत्नी की ईटों से कुचलकर हत्या कर दी।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या
Advertisement