लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आधी रात आंधी पानी के बाद से गोमतीनगर इलाके के बड़े हिस्से में बिजली नहीं आ रही है। भयानक गर्मी में त्राहि त्राहि मच गई है। दिन रात की अघोषित कटौती तो अब तक आम बात थी लेकिन रात रात भर बिजली गायब रहना लोगों को परेशान कर रहा है। इनवर्टर तक बैठ गए हैं। लोग बेहाल हैं।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
इस बार गर्मी से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, तो बिजली विभाग ने आपूर्ति रोककर हर तरह के कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए। आधे गोमतीनगर में कल रात से अब तक बत्ती गुल है। स्थानीय विधायक कह रहे उनकी कोई सुनता नहीं हो रही है।
सांसद बनने के बाद राजनाथ सिंह लखनऊ लौटे ही नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है वो इतने बड़े नेता हैं कि उनसे कहने कौन जाए कि बिजली ठीक करवाओ। लोग उनसे मिल भी नहीं पाते। बिजली विभाग कह रहा है फाल्ट है कहीं, ठीक करवाया जा रहा है।