Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गर्मियों में बढ़ जाती है लो ब्लड प्रेशर की समस्या

गर्मियों में बढ़ जाती है लो ब्लड प्रेशर की समस्या

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। इस मौसम में कई तरह की बीमारियां फैलने का जोखिम बढ़ जाता है। खासतौर से डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती हैं।

पढ़ें :- BJP ने स्वास्थ्य ढांचे में कमी पर केजरीवाल सरकार को घेरा, कहा- दिल्ली उच्च न्यायालय को देना होगा जवाब

अक्सर लोगों के दिमाग में यह भी सवाल घूमता है कि ज्यादा गर्मी हार्ट अटैक का कारण बन सकती है। तमाम लोग मानते हैं कि गर्मी का हार्ट पर बुरा असर पड़ता है। क्या भीषण गर्मी से हार्ट अटैक आ सकता है?

डॉक्टर के मुताबिक अत्यधिक गर्मी की वजह से लोगों को डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी में खून की धमनियां फैल जाती हैं और सर्दियों की अपेक्षा ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की दिक्कत है, उन्हें इस मौसम में खास खयाल रखना चाहिए। हालांकि इसका हार्ट अटैक से सीधा संबंध नहीं है।

यह कहना सही नहीं होगा कि गर्मी की वजह से हार्ट अटैक आ सकता है। गर्मी का हार्ट अटैक से कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। कार्डियोलॉजिस्ट की मानें तो गर्मियों में लोगों को डिहाइड्रेशन से बचने के लिए प्रतिदिन 2-3 लीटर पानी पीना चाहिए। इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। गर्मी से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन हार्ट अटैक होने का खतरा नहीं होता है।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी  
Advertisement