मैनपुरी। लोग अब नहीं जा पाएंगे पाकिस्तान और पाकिस्तान के वाशिंदे भी मैनपुरी नहीं आ पाएंगे। क्योंकि पाकिस्तान को जाने वाला एकमात्र कच्चा रास्ता बारिश की वजह से कट गया है। पाकिस्तान के लोगों ने पक्की सड़क की कई बार मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पढ़ें :- UP : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मुस्लिम समाज से नाराज हुईं मायावती
इस गांव में आज भी कोई स्कूल और अस्पताल नहीं है। लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। चौंक गए न आप, सोच रहे होंगे कि ये माजरा क्या है। तो आपको बता दें कि हम यहां भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि मैनपुरी जिले में एक गांव है, जिसे पाकिस्तान के नाम से जाना जाता है।
ये इतना मशहूर है कि इस रूट पर चलने वाले किसी भी ऑटो, रिक्शा, बस वाले से पूछेंगे तो वो आपको इसी गांव में उतार देगा। इस गांव को जाने के लिए एकमात्र कच्चा रास्ता था, वो भी लगातार हो रही बरसात में कट गया। जिसके कारण पाकिस्तान के लोगों का आवागमन बाधित हो गया।