Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगराः पैसा मांगकर दुकानदार ने कर दी गलती, नाराज दबंगों ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़

आगराः पैसा मांगकर दुकानदार ने कर दी गलती, नाराज दबंगों ने दुकान में की जमकर तोड़फोड़

By Rajni 

Updated Date

आगरा यूपी में आगरा के फ़तेहाबाद थाना क्षेत्र के बाह फ़तेहाबाद मार्ग बाबा की तिबरिया में स्थित मिठाई की दुकान पर दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई। उधारी के पैसे मांगना मिष्ठान स्वामी को भारी पड़ गया।

पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार

उधारी के पैसे मांगने पर दबंगों ने पहले तो दुकान का सारा सामान तहस-नहस दिया। इसके बाद मिष्ठान दुकान के मालिक चेतराम को धमकाया। दुकान में दो दर्जन से अधिक दवंग पहुंचे थे। दवंगों के उत्पात से सहमे ग्राहक दुकान से उठकर भाग गए। मिष्ठान स्वामी ने गल्ले में रखे 30 हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया है।

इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने भाग रहे बदमाशों में से एक को पकड़ लिया। पुलिस बदमाश को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में पीड़ित चेतराम ने दवंगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

Advertisement