सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शराब के नशे में धुत होने के बाद पिता-पुत्र में विवाद होना बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव की है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
लोगों के अनुसार रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के भीसमपुर निवासी रामराज (52) अपने बेटे संतोष, बेटी सरिता और दामाद के साथ चुर्क चौकी क्षेत्र के सहिजन खुर्द में किराए के मकान में रहता था। यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूरी करता था।
शनिवार की शाम को बेटे और पिता दोनों ने शराब पी और किसी बात को लेकर संतोष की पिता से कहासुनी होने लगी। इससे तंग आकर दामाद और बेटी बगल में ही सौ मीटर दूर स्थित रिश्तेदारों के यहां सोने चले गए। रात में संतोष ने लकड़ी के फरठ्ठे से पिता के सिर और चेहरे पर कई वार कर दिये, जिससे रामराज की मौत हो गई। घटना के वक्त मां गांव पर गई थी।