Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. गदर-2 की सफलता ने बचाई सिंगल स्क्रीन की उम्मीद

गदर-2 की सफलता ने बचाई सिंगल स्क्रीन की उम्मीद

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। गदर-2 की  बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत लगातार कायम है।फिल्म ने 5 दिन में 200 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। गदर-2  की इस शानदार सक्सेस का सबसे ज्यादा फायदा सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को मिला है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

कोरोनाकाल के बाद करीब 2000 थिएटर या तो स्थायी तौर पर बंद हो गए या फिर गोदाम या मॉल में तब्दील हो गए। वही बड़े शहरों की बात की जाए तो थिएटर की जगह इन शहरों में मल्टीप्लेक्सेस ने ले ली है।

बॉक्स ऑफिस का 70% हिस्सा इन्हीं मल्टीप्लेक्सेस से आता है, लेकिन साउथ में माहौल इसके उलट है।सूत्रों के अनुसार देश के 50 फीसदी सिंगल स्क्रीन दक्षिण भारत के 4 राज्यों में ही चल रहे हैं।

पहले देशभर में 24 हजार से ज्यादा सिंगल स्क्रीन थिएटर थे, जो कि घटकर अब 9 हजार ही रह गए हैं।जानकारों का मानना है कि अब सिंगल स्क्रीन थिएटर की ऑडियंस के लिए कंटेंट की नहीं बन रहा यही वजह है कि छोटे सिनेमाघरों  में बिजनेस कम रहता है।

गदर जैसी मास एंटरटेनर फिल्में ने ही छोटे शहरों के दर्शकों को सिंगल स्क्रीन थिएटर तक खींचकर लाने का काम किया है। ट्रेड एक्सपर्ट बताते हैं, पिछले कई सालों से सिंगल स्क्रीन के मुताबिक फिल्में नहीं रिलीज हो रही थीं। ऐसे में उनके बिजनेस में कमी आती गई और थिएटर्स बंद होते गए। रही सही कसर कोविड ने पूरी कर दी।

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
Advertisement